SSC CHSL Cut Off 2024 : एसएससी सीएचएसएल 2024 का कट ऑफ यहां से चेक करें

SSC CHSL Cut Off 2024 : एसएससी सीएचएसएल 2024 का कट ऑफ यहां से चेक करें

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक कराया जा चुका है अब सभी विद्यार्थियों को यह बात जानने की इच्छा है कि एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2024 का कट ऑफ क्या रहने वाला है कितना नंबर लाने में मेरा सिलेक्शन होगा साथ ही साथ किस जाति का कितना कट ऑफ 2024 में जाने वाला है यह भी इस आर्टिकल में बताएंगे इसीलिए आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ेंगे

The SSC CHSL exam conducted by the Staff Selection Commission has been conducted successfully. Now all the students want to know what will be the cut off of SSC CHSL exam 2024, how many marks will be required to get selected, as well as what is the cut off of which caste in 2024, this will also be told in this article, that is why this article is going to be very important for all of you, so read this article till the end.

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई 2024 से 11 जुलाई 2024 तक आयोजन किया गया था अब उन सभी विद्यार्थियों का बहुत ही बेसब्री से क्या जानने की इच्छा हो रही है कि हमारा इस साल का कटऑफ क्या रहने वाला है कितना नंबर लाना पड़ेगा जिससे कि हमको एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में सफल हो सकें साथी साथी कल मैं आपको बताएंगे सभी राज्य का कट ऑफ क्या रहने वाला है तो हम इस आर्टिकल में एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का कट ऑफ के बारे में संपूर्ण जानकारी बताई जाएगी

SSC CHSL Tier 1 exam was organized by the Staff Selection Commission from 1st July 2024 to 11th July 2024, now all those students are eagerly wanting to know what is going to be our cutoff this year, how many marks will have to be scored so that we can be successful in SSC CHSL Tier 1 exam, friends, tomorrow I will tell you what is going to be the cutoff of all the states, so in this article we will give complete information about the cutoff of SSC CHSL Tier 1 exam.

SSC CHSL Cut Off 2024 Overview 

Post Name  SSC CHSL Cut Off 2024
Post Type  Cut Off
Conduct by  SSC
Exam Date  01-07-2024 to 11-07-2024
Apply Mode  Online 
Official Site  https://ssc.gov.in/
Join Telegram  Click Here 

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा एसएससी सीएचएसएल परीक्षा भारत में सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित की जाती है या परीक्षा बारहवीं कक्षा या उसके समकक्ष शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए होता है इसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और पोस्टल असिस्टेंट की भर्ती के लिए नौकरी दी जाती है एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाता है पहले चरण में आयोजित परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है जिसमें सामान्य बुद्धिमत्ता, मात्रात्मक अभ्यस्तता, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता के प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि दूसरे चरण में आयोजित की जाने वाली परीक्षा में निबंध और पत्र लेखन की परीक्षा होती है

इसे भी पढ़ें :- Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 

इसे भी पढ़ें :- Bihar Godam Nirman Yojana 2024 

इसे भी पढ़ें :- Mahtari Vandana Yojana 6th installment 2024

SSC CHSL exam conducted by Staff Selection Commission is conducted for government jobs in India or the exam is for students who have completed 12th standard or its equivalent education. Its main purpose is to provide jobs for the recruitment of Lower Division Clerk (LDC), Data Entry Operator (DEO) and Postal Assistant in various government departments and ministries. SSC CHSL exam is conducted in two stages. The exam conducted in the first stage is a computer based test in which questions of general intelligence, quantitative aptitude, English language and general awareness are asked, while the exam conducted in the second stage consists of essay and letter writing.

SSC CHSL Cut Off 2023 

Category  Expected Cut Off 
OBC 152.26
SC 136.41
ST 124.52
UR 153.91
EWS  151.09
PWD 115.27
OH 132.44
HH 94.08
VH 115.27

SSC CHSL Expected Cut Off 2024 

Category  Expected Cut Off 
OBC 148-153
SC 133-138
ST 122-128
UR 149-154
EWS  150-155
PWD 113-118
OH 130-135
HH 91-95
VH 128-134

Some Important Links 

State Wise Cut Off Click Here 
Official Site  Click Here
Join Telegram  Click Here

निष्कर्ष :- नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में आप सभी को हम एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2024 का कट ऑफ क्या रहने वाला है बताया गया है आशा करते हैं या आर्टिकल आप सभी को अच्छा लगा होगा अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों को एवं परिवार वालों को अवश्य शेयर करें

SSC CHSL Cut Off 2024 FAQs

CHSL में नेगेटिव मार्किंग कितनी है?

Ans :- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक का नकारात्मक अंकन होगा

SSC CHSL में एक अच्छा स्कोर क्या है?

Ans :- टियर 1 परीक्षा में लगभग 120 और उससे अधिक का SSC CHSL स्कोर एक अच्छा स्कोर माना जाता है।

SSC CHSL टियर 1 के लिए कितने अंक चाहिए?

Ans :- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 165 से 170 अंक प्राप्त करने होंगे। दूसरी ओर, एससी श्रेणी के उम्मीदवारों को टियर 1 परीक्षा पास करने के लिए 152 से 157 अंक प्राप्त करने होंगे

SSC CHSL कटऑफ इतना ज्यादा क्यों है?

Ans :- सीमित पदों से प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है, जिससे कट-ऑफ बढ़ सकता है

CHSL की सैलरी कितनी होती है?

Ans :- 1900 वाले ग्रेड पे के सभी पदों में 19900 से 63200 तक की सैलरी प्रदान की जाती है। और वही 2400 ग्रेड पे के सभी पदों के उम्मीदवारों को 25500 से 81100 तक के सैलरी प्रदान की जाती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top