Bihar Jamin Vishesh Sarvey 2024 : बिहार भूमि सर्वे में गैरमजरूआ जमीन पर किसका अधिकार होगा, सरकार अवैध कब्जे वाली जमीन क्या करेगी
बिहार सरकार के द्वारा बिहार के सभी जिलों का जमीन का सर्वेक्षण का कार्य को शुरू कर चुकी है बहुत सारे जमीन का सर्वेक्षण हो चुका है लेकिन बहुत सारे जमीन ऐसे हैं जिनके सर्वेक्षण नहीं हुए हैं साथ ही साथ ऐसे भी जमीन है जिसका की कोई मालिक नहीं है लेकिन उसे जमीन के पड़ोसी उसे जमीनों पर अधिकार जमा रहे हैं तो सरकार इस अवेध कब्जे वाली जमीन क्या करेगी इस आर्टिकल में बताया गया है इसलिए इस आर्टिकल को ज्ञानपुर में अंत तक जरुर पढ़ेंगे जिससे कि आपको यह समझ में आ सके की अवैध कब्जे वाली जमीन का सरकार क्या कर सकती है
आप लोग जानते हैं कि गांव में बहुत सारे ऐसे जमीन होते हैं जो जमीन गैर मजरूआ अर्थात बिना मालिक का जमीन पाया जाता है या तो उसे जमीन का पूरा कागजात उस व्यक्ति के पास नहीं रहता है तो इस स्थिति में उसे जमीन को सरकार क्या करेगी तो यह जानना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आपको हम बता दे की गैर मजरूआ जमीन या बिना मालिक का जमीन को सरकार अनेक प्रकार की जगह का निर्माण कर सकती है जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में बताएंगे जिसको आप ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़कर समझ सकते हैं
Bihar Jamin Vishesh Sarvey 2024 Overview
Post Type | Information |
Name Of Information | Bihar Jamin Vishesh Sarvey 2024 |
State | Bihar |
Department Name | Directorate of Land Records & Survey, Government of Bihar |
Official Site | https://biharbhumi.bihar.gov.in/ |
Join Telegram | Click Here |
गैर मजरूआ जमीन क्या है
गैर मजरूआ जमीन एक प्रकार का बिना मालिक का जमीन है जिसका की कोई भी मालिक नहीं होता है या उसे जमीन का पूरा दस्तावेज नहीं होता है इसी जमीन को गैर मजरूआ जमीन कहते हैं यह जमीन सरकार का होता है जमीन पर सरकार कुछ भी कर सकती है
इसे भी पढ़ें :- Bihar Laghu Udyami Yojana 2024
इसे भी पढ़ें :- PM Kisan 18vi Kist Status Check 2024
इसे भी पढ़ें :- Bihar Udyami Yojana Selection List 2024-25
गैर मजरूआ जमीन/अवैध कब्जे वाली जमीन का सरकार क्या कर सकती है
गैर मजरूआ जमीन/अवैध कब्जे वाली जमीन सरकार का होता है जिसमें की सरकार अनेक प्रकार के स्थान का निर्माण कर सकता है जैसे की सड़क,नली, विद्यालय, शमशान, कब्रिस्तान, घाट, पोखर, तालाब, नाला इत्यादि जगह का निर्माण कर सकती है गैर मजरूआ जमीन दो प्रकार के होते हैं पहला गैर मजरूआ खास जमीन तथा दूसरा गैर मजरूआ आम जमीन होता है जो सरकार का अधिकार होता है
Bihar Jamin Survey 2024 : बिहार में वर्षों बाद जमीन सर्वे जान ले कौन कौन कागजात लगेंगे
जमीन की खतियान में नाम है तो सरकार नहीं लेंगे जमीन
यदि कोई भी व्यक्ति के पास गैर मजरूआ जमीन होता है और उसे जमीन पर वह व्यक्ति अधिकार जमाया रखता है साथ ही साथ उसे जमीन का खतियान में अपना नाम पहले से दर्ज होता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार आपसे जमीन को नहीं लिया जाएगा इस जमीन का मालिक आप ही होंगे यदि आपके परदादा,दादा का जमीन बहुत पहले से है और उसे जमीन के खतियान में आपके परदादा, दादा का नाम दर्ज है तो वह जमीन का मालिक आप ही होंगे
Some Important Links
Bhumi Survey Form | Click Here |
Sarkari Yojana | Click Here |
Official Site | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
निष्कर्ष :- नमस्कार दोस्तों आज की आर्टिकल में आज की आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को हम बिहार भूमि सर्वेक्षण में पाए जाने वाले गैर मजरूआ जमीन और अवैध कब्जे वाली जमीन को सरकार क्या करती है उसके बारे में विस्तार से बताया गया है आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आप सभी को अच्छा लगा है अच्छा लगा है तो अपनी फैमिली वालों तथा दोस्तों लोगों को अवश्य शेयर करें
Bihar Jamin Vishesh Sarvey 2024 FAQs
बिहार में जमीन का सर्वे कब तक चलेगा?
Ans :- 360 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य है।
बिहार में सबसे पहले जमीन सर्वे कब हुआ था?
Ans :- राजस्व मंत्री ने बताया कि राज्य में पहला जमीन सर्वेक्षण 1890 में शुरू हुआ था।
जमीन का सर्वे कितने प्रकार के होते हैं?
Ans :- कई प्रकार के सर्वे चलन में हैं जैसे कंट्रोल सर्वेइंग, लैण्ड सर्वेइंग, सिटी सर्वेइंग, टोपोग्राफ़िकल सर्वेइंग, रूट सर्वेइंग, खनन सर्वेइंग, इंजीनियरिंग सर्वेइंग, सैटेलाइट सर्वेइंग, जियोलॉजिकल सर्वेइंग, कंस्ट्रक्शन सर्वेइंग आदि
सर्वे खतियान क्या है?
Ans :- जमीन सर्वे के दौरान संबंधित व्यक्ति को अपनी जमीन से जुड़े कुछ दस्तावेजी सबूत देने होंगे, जिससे यह साबित हो कि जमीन उसकी है
सर्वेक्षक भूमि को कैसे मापता है?
Ans :- उपलब्ध भूमि की लंबाई और चौड़ाई को गुणा करना होगा।